इस दुनिया में कोई ऐसा मुकाम या मंज़िल नहीं है , जहाँ इंसान पहुंच नहीं सकता। कुछ भी हासिल करने लिए दो चीज़ ही चाहिए ,
1 . . ढृढ़ निश्चय
2 . कभी न टूटने वाला हौसला
सचिन तेंदुलकर , नेल्सन मंडेला , बछेंद्री पाल , अल्बर्ट आइंस्टीन आदि महान व्यक्ति जो अपने विश्वास और लगन से पूरी दुनिया में अपना नाम रौशन किये। ऐसा नहीं है कि उनके रास्ते में कठिनाइयाँ नहीं आई। कई कठिनइयो और मुश्किलों का सामना करते हुए अपनी मंज़िल को प्राप्त किये। इन सभी सफ़लता पीछे एक कारण था वो है सोच इन सभी ने कभी ये नहीं सोचा की ''मै नहीं कर सकता '' । इनके इसी विश्वास ने इन्हें दुनियाँ के सबसे सफल वक्तियों में से एक बना दिए।
'' जब तुम पैदा हुए थे तो तुम रोए थे जबकि पूरी
दुनिया जश्न मनाया था अपना जीवन ऐसे
जियो कि तुम्हारी मौत पर पूरी दुनिया रोए
और तुम जश्न मनाओ ''
1 . . ढृढ़ निश्चय
2 . कभी न टूटने वाला हौसला
सचिन तेंदुलकर , नेल्सन मंडेला , बछेंद्री पाल , अल्बर्ट आइंस्टीन आदि महान व्यक्ति जो अपने विश्वास और लगन से पूरी दुनिया में अपना नाम रौशन किये। ऐसा नहीं है कि उनके रास्ते में कठिनाइयाँ नहीं आई। कई कठिनइयो और मुश्किलों का सामना करते हुए अपनी मंज़िल को प्राप्त किये। इन सभी सफ़लता पीछे एक कारण था वो है सोच इन सभी ने कभी ये नहीं सोचा की ''मै नहीं कर सकता '' । इनके इसी विश्वास ने इन्हें दुनियाँ के सबसे सफल वक्तियों में से एक बना दिए।
'' जब तुम पैदा हुए थे तो तुम रोए थे जबकि पूरी
दुनिया जश्न मनाया था अपना जीवन ऐसे
जियो कि तुम्हारी मौत पर पूरी दुनिया रोए
और तुम जश्न मनाओ ''
सफल होना है तो बहाने बनाना छोड़िए
याद है जब हम छोटे थे तो हर बात पे बहाने बनाते थे। स्कूल में मार से बचने के लिए बहाने , मम्मी और पापा डाट से बचने के लिए बहाने। खुद को बचाने के लिए न जाने कितने बहाने हम बनाते थे। आज भी वही बहाने बनाने कि आदत बनी हुई है , जो हम सभी को आगे बढ़ने से रोक रहा है।
जीवन में कठिनाइयाँ आती रहेगी , पर उन मुश्किल से भाग के कुछ हासिल नहीं होने वाला है। अगर आप चाहते है सफल होना तो उन मुश्किलों का सामना करो। इसके लिए सवयं प्रायस करे। आपकी सहायता आपके अलावा कोई कर सकता। बस ज़रुरत है अपने अंदर आत्मविश्वास और कुछ कर जाने की इच्छा जागना।
''अगर तुम सूरज की तरह चमकना
चाहते हो तो उसकी तरह जलना
सीखो ''
4 Comments
Right
ReplyDeleteAbsolutely correct ✌
ReplyDeleteNice
ReplyDeleteline 🙂🙂
Ryt
ReplyDelete